Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र के बीकासर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की पहचान आयुषी के रूप में हुई है, जो बीकासर निवासी ओमप्रकाश सिंह की पुत्री थी।
परिजनों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 11 बजे आयुषी ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे देखा तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के पिता ओमप्रकाश सिंह की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है। मामले की जांच नोखा थानाधिकारी एसआई अमित कुमार को सौंपी गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में किसी सुसाइड नोट की जानकारी नहीं मिली है।