Narendra Modi
भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। 7 मई से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री सीधे तौर पर राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं। इस दौरान वह सीमा पर बनी ताज़ा स्थिति और आगामी रणनीति पर अहम जानकारी दे सकते हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हुई थी। इसके बाद पिछले तीन दिनों से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के DGMO लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में अब तक 5 भारतीय सेना और 2 BSF के जवान शहीद, जबकि 60 से ज्यादा जवान घायल हो चुके हैं। साथ ही 27 नागरिकों की भी जान गई है, जिससे हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।