Amritsar poisonous liquor deaths
पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी पीड़ितों ने 11 मई की रात को शराब खरीदी थी। सोमवार सुबह से ही मौतों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।
एसएसपी अमृतसर महिंदर सिंह ने जानकारी दी कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, जांच शुरू कर दी गई। रात करीब 10:30 बजे जानकारी मिलने के बाद चार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद मेन सप्लायर को भी हिरासत में लिया गया, जिसके बाद इस कांड के मुख्य सरगना ‘साहब सिंह’ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि जहरीली शराब के स्रोत का पता लगाया जा सके।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि शराब को ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर प्रभजीत ने इसे डाइल्यूट कर आगे वितरित किया। फिर इसे पैक करके बाजार में बेचा गया। पंजाब सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जहरीली शराब सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस की टीमें लगातार रेड पर रेड कर रही हैं। अब तक दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।
शराब के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
फॉरेंसिक जांच के लिए शराब के सैंपल भेजे गए हैं। मृतकों में भंगाली, मुरारी कलां और थरियावाल गांव के लोग शामिल हैं। सोमवार सुबह जिनकी मौत हुई, उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।