Bikaner News
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के मोहता सराय में सोमवार देर रात बड़ा हादसा टल गया, जब एक दुकान की छत अचानक ढह गई। घटना रात करीब 2:30 बजे की है। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान मालिक को लगभग 5 लाख रुपए का माल बर्बाद होने का अंदेशा जताया गया है।
दुकान मालिक मनोज अग्रवाल ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों ने रात में फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने तुरंत गंगाशहर पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मनोज अग्रवाल ने गंगाशहर थाने में परिवाद दर्ज करवाते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में जर्जर हो चुकी दुकानों और इमारतों की जल्द से जल्द जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इस हादसे के बाद मोहता सराय इलाके में दहशत का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई पुरानी दुकानों और मकानों की हालत बेहद खराब है, जिन पर जल्द ध्यान देने की जरूरत है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि मोहता सराय समेत पूरे गंगाशहर क्षेत्र में जर्जर भवनों की सूची तैयार कर, समय रहते उन्हें मरम्मत या ध्वस्त किया जाए, ताकि जनहानि से बचा जा सके।