Bikaner PBM Hospital News
मंगलवार रात बीकानेर के प्रतिष्ठित पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर अनुसंधान केन्द्र में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना से अस्पताल प्रशासन और मरीजों के परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, भीषण गर्मी के चलते कैंसर विंग में कूलर, पंखे और एसी का अत्यधिक उपयोग हो रहा था। जिससे बिजली के पैनल पर लोड बढ़ गया। परिणामस्वरूप बिजली पैनल में अचानक आग लग गई और पूरा कैंसर सेंटर अंधेरे में डूब गया।
सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें सर्जिकल वार्ड, एमसीएच बिल्डिंग, पोस्ट कोविड वार्ड व डी वार्ड सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। गनीमत रही कि समय रहते सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल बिजली विभाग और अस्पताल प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।