Bikaner Nagar Nigam chunav
आगामी नगर निगम चुनावों की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। नगर निगम के कुल 80 वार्डों में से 46 वार्डों की सीमाएं अब बदलने जा रही हैं। इस संबंध में तैयार की गई पुर्नसीमांकन रिपोर्ट अंतिम चरण में है, जिसे जल्द ही जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने पुर्नसीमांकन की प्रक्रिया के तहत बीकानेर शहर के सभी वार्डों की सीमाओं की समीक्षा की। इस दौरान आमजन से आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं, जिनमें से करीब 100 आपत्तियां प्राप्त हुईं। सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद तय किया गया कि 46 वार्डों की सीमाओं में संशोधन किया जाएगा, जबकि शेष 34 वार्डों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। विशेष रूप से परकोटे के अंदर स्थित पुराने वार्डों की सीमाएं यथावत रहेंगी, जबकि बाहरी क्षेत्रों में स्थित वार्डों में फेरबदल की संभावना है। कई मोहल्लों को एक वार्ड से हटाकर दूसरे वार्ड में शामिल किया जा रहा है, वहीं कुछ नए क्षेत्रों को भी नगर निगम की सीमा में शामिल करने की दिशा में काम चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में जिन क्षेत्रों को नगर निगम क्षेत्र में जोड़ने की मांग उठी थी, उन्हें भी नए सीमांकन में जगह दी जा सकती है। यह बदलाव मतदाता सूची और भविष्य के चुनाव परिणामों पर भी बड़ा असर डाल सकते हैं। नगर निगम चुनावों को लेकर बढ़ती हलचल के बीच यह पुर्नसीमांकन रिपोर्ट राजनीतिक दलों और संभावित उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।