Controversy on Operation Sindoor
मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर सेना के शौर्य को लेकर बयानबाज़ी ने तूल पकड़ लिया है। मंत्री विजय शाह के बाद अब प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए अपने बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है।
जबलपुर में कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम का बयान
शुक्रवार को जबलपुर में सिविल डिफेंस वालंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए देवड़ा ने कहा, प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे… और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक… उनके चरणों में नतमस्तक है। हालांकि, इस बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया और इसे सेना के सम्मान का अपमान बताया।
कांग्रेस का हमला, डिप्टी सीएम की सफाई
कांग्रेस नेताओं ने डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि सैनिकों को राजनीतिक जुमलों में घसीटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सोशल मीडिया पर भी बयान को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है। बढ़ते विवाद के बीच डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, मेरे बयान को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। सेना के प्रति मेरे मन में अत्यंत सम्मान है।
पहले भी आ चुका है सेना को लेकर विवाद
गौरतलब है कि कुछ समय पहले मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। अब डिप्टी सीएम का बयान नए सियासी बहस का कारण बन गया है।