Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • 27 साल बाद फिर गूंजा ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म का विवाद, हाईकोर्ट में होगी बड़ी सुनवाई…
Image

27 साल बाद फिर गूंजा ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म का विवाद, हाईकोर्ट में होगी बड़ी सुनवाई…


Salman Khan blackbuck case

राजस्थान हाईकोर्ट ने साल 1998 के चर्चित काले हिरण शिकार मामले में एक बार फिर सुनवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। शुक्रवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सलमान खान से जुड़े सभी मामलों को एक साथ सूचीबद्ध करने का आदेश जारी किया। अब इस केस की अगली सुनवाई 28 जुलाई 2025 को होगी।

इस मामले में सलमान खान के साथ अभिनेता सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और जोधपुर के स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह भी आरोपी हैं। सभी की अपीलों पर राजस्थान सरकार और विश्नोई समाज की याचिकाओं के तहत सुनवाई हो रही है।

क्या है मामला?

सितंबर 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास कांकाणी गांव में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। सब-ऑर्डिनेट कोर्ट ने 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी, जबकि अन्य सह-आरोपियों को बरी कर दिया गया था। राज्य सरकार ने फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में ‘लीव टू अपील’ दाखिल की थी, जिस पर जस्टिस मनोज गर्ग की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई।

क्यों है मामला अहम?

यह मामला न केवल बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से जुड़ा है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण और न्याय प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाता रहा है। विश्नोई समाज ने इस मामले को लेकर लगातार कानूनी लड़ाई लड़ी है। अब निगाहें 28 जुलाई की सुनवाई पर टिकी हैं, जब हाईकोर्ट इस बहुचर्चित मामले में अगला कदम तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *