Rajasthan Board Result 2025
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड प्रशासन की मानें तो रिजल्ट की घोषणा मई के अंतिम सप्ताह में की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, RBSE 12वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा, जिसमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम शामिल हैं। इसके बाद 10वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी है कि 12वीं कक्षा की कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि 10वीं की कॉपियों की जांच अंतिम चरण में है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के 31 मई 2025 तक सभी कक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। छात्र रिजल्ट जारी होने की तारीखों पर अपडेट रहने के लिए बोर्ड की वेबसाइट और विश्वसनीय समाचार पोर्टलों पर नजर बनाए रखें।