Bikaner News
बीकानेर जिले के हदां के खारिया मल्लिनाथ गांव में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक परिवार के घर में घुसकर मारपीट व फायरिंग की गई। घटना 16 अप्रैल की दोपहर की बताई जा रही है। पीड़ित देवीलाल विश्नोई ने हदां पुलिस थाने में रामदयाल, राजाराम, पंकज, नरेंद्र और राकेश के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्रार्थी के अनुसार, आरोपी जबरन उसके घर में घुस आए और जानलेवा हमला किया। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की और गंभीर धमकियां भी दीं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है।