Hanuman Beniwal controversial statement
राजस्थान की राजनीति इन दिनों इतिहास और वीरता को लेकर हो रही बयानबाज़ी से गर्माई हुई है। नागौर से सांसद और RLP प्रमुख ओर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के हालिया विवादित बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। अब इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बेनीवाल को ‘कुंठित मानसिकता वाला’ करार दिया है।
मदन राठौड़ ने कहा, अगर इतिहास पढ़ेंगे तो राणा सांगा, राणा कुम्भा, पृथ्वीराज चौहान, अमरसिंह राठौड़, दुर्गादास राठौड़ जैसे वीर योद्धाओं की गौरवगाथा मिलेगी। लेकिन पढ़ेंगे कब? उन्हें तो ‘मेरी-तेरी’ करने से ही फुर्सत नहीं मिलती। राठौड़ ने बेनीवाल के बयान को न केवल राजस्थान की वीर परंपरा का अपमान बताया, बल्कि इसे देश की चेतना पर चोट भी कहा।
इतना ही नहीं, राठौड़ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उठाए सवालों पर कहा, यह सैन्य अभियान देश की एक बड़ी रणनीतिक सफलता है। इसे वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जा रहा है। कांग्रेस को इसका विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि देशहित में साथ खड़ा होना चाहिए।