Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • डोटासरा का इस्तीफा, सियासी गलियारों में मचा तूफान, स्पीकर पर उठाए सवाल…
Image

डोटासरा का इस्तीफा, सियासी गलियारों में मचा तूफान, स्पीकर पर उठाए सवाल…

Govind Singh Dotasra

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए विधानसभा की प्राक्कलन समिति-ख (एस्टिमेट कमेटी-ख) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करते हुए विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

डोटासरा ने आरोप लगाया कि स्पीकर देवनानी पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं, मनमाने निर्णय ले रहे हैं और सरकार के दबाव में आकर संविधान विरोधी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही निष्पक्ष और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के तहत चलनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में ऐसा होता नहीं दिख रहा। डोटासरा के इस फैसले के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है और विधानसभा की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *