Bikaner Accidental News
बीकानेर जिले के जामसर के खारा क्षेत्र में 22 मई की रात लगभग 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक स्कूटी सवार की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों द्वारा घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भांजे मनोज नायक ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हादसे के कारणों की तहकीकात की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।