Bikaner News
बीकानेर जिले के नाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयमलसर स्थित सोलर प्लांट से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां करंट लगने से एक 26 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान अमरोहा (उत्तर प्रदेश) निवासी सहीमुद्दीन के रूप में हुई है, जो जयमलसर सोलर प्लांट में कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक रात को अपने कमरे में कूलर चलाकर सो रहा था। कूलर की वायर में पहले से कट लगे हुए थे। सोते समय करवट बदलते समय सहीमुद्दीन का शरीर कटी हुई वायर से संपर्क में आ गया, जिससे उसे तेज करंट लगा। परिजनों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अमरोहा निवासी मोहम्मद शाहिद की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।