Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • बड़ी खबर: SI भर्ती परीक्षा पर सस्पेंस खत्म, आज कोर्ट में सरकार रखेगी निर्णय…
Image

बड़ी खबर: SI भर्ती परीक्षा पर सस्पेंस खत्म, आज कोर्ट में सरकार रखेगी निर्णय…


Rajasthan SI Exam 2021

राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर आज यानी सोमवार का दिन बेहद अहम है। राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है, जहां राज्य सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया जाएगा कि परीक्षा रद्द की जाएगी या नहीं। सरकार कोर्ट को मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक और उसके निर्णय की जानकारी देगी।

दरअसल, 20 मई को गठित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में परीक्षा को लेकर पूर्व में दी गई सिफारिशों पर नई परिस्थितियों के अनुसार पुनर्विचार किया गया था। पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट से आग्रह किया था कि समिति को निर्णय लेने के लिए समय दिया जाए। कोर्ट ने इस पर सहमति जताते हुए सरकार को निर्णय लेकर जानकारी कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।

इस बीच, परीक्षा रद्द करने की मांग जोर पकड़ चुकी है। रविवार को सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने जयपुर में रैली की। प्रदर्शन के दौरान सरकार से बातचीत के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और संभागीय आयुक्त पूनम मौके पर पहुंचे।अब निगाहें हाईकोर्ट की सुनवाई और राज्य सरकार के रुख पर टिकी हैं। यह स्पष्ट हो सकता है कि हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ी यह बहुप्रतीक्षित परीक्षा रद्द होगी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *