Rajasthan SI Bharti latest news
राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 को लेकर सरकार अब तक अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है। हाईकोर्ट में एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) विज्ञान शाह ने सरकार की ओर से प्रार्थना पत्र दायर कर कोर्ट से और समय की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 1 जुलाई तक का समय दे दिया है। सरकार ने कोर्ट को बताया कि 20 मई को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई थी, लेकिन 24-25 मई को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक के कारण मुख्यमंत्री स्तर पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका।
याचिकाकर्ताओं के वकील ने जताई नाराज़गी
इस दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील हरेन्द्र नील ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर फैसला नहीं लेना चाहती और केवल समय टाल रही है। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि इस तरह की रणनीति को स्वीकार न किया जाए।
कोर्ट की सख्त चेतावनी पहले भी
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में जस्टिस समीर जैन ने सरकार को चेताया था कि अगर 26 मई तक निर्णय नहीं लिया गया, तो प्रक्रिया में शामिल लोगों को परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उस समय भी सरकार ने यह कहते हुए समय मांगा था कि ऑपरेशन सिंदूर और अन्य कारणों से कमेटी की बैठक बाधित हुई थी। अब सभी की नजरें 1 जुलाई पर टिक गई हैं, जब यह स्पष्ट होगा कि राज्य सरकार SI भर्ती 2021 को लेकर क्या रुख अपनाती है।