11 kV electric shock accident
बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां 11 हजार केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरजनवाली निवासी मुमताज पुत्र इलाहिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि विद्युत विभाग के ठेकेदार नवरतन जांगिड़ और उसके कर्मचारियों की लापरवाही से हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटकर गिर गया। इस दौरान उसका भाई मुस्ताक अली तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी मां अमीना भी झुलस गईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ठेकेदार नवरतन जांगिड़ के खिलाफ लापरवाही और जानलेवा खतरे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।