Bikaner News
बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र के खारा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बस स्टैंड पर बैठे एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर करीब 4 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुरेन्द्र यादव के रूप में हुई है, जो बस स्टैंड पर बैठा हुआ था। अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मृतक के भाई रमेश यादव ने पुलिस को दी। रमेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।