Rajasthan mock drill 2025
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राजस्थान में 29 मई (गुरुवार) को एक बार फिर राज्यव्यापी मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर आपातकालीन व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। सिविल डिफेंस विभाग ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सभी जिलों को विशेष निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
बॉर्डर जिलों पर खास नजर
पाकिस्तान सीमा से सटे जिलों—जैसे बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर—में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इन क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा उपाय और जमीनी तैयारी की जा रही है ताकि मॉक ड्रिल का प्रभावी मूल्यांकन हो सके।
जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि जिले में भी मॉक ड्रिल आयोजित होगी, हालांकि इसका समय अभी तय नहीं हुआ है। वहीं, बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने पुष्टि की है कि उन्हें केंद्र से निर्देश प्राप्त हो चुके हैं और मॉक ड्रिल का समय तय करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
7 मई को भी हुई थी मॉक ड्रिल
गौरतलब है कि इससे पहले 7 मई को राजस्थान के 28 शहरों में हवाई हमलों से बचाव की मॉक ड्रिल की गई थी। उस दौरान हवाई हमले के सायरन बजाकर आम नागरिकों को जागरूक किया गया था।