Bikaner News
जमीन पर कब्जे को लेकर बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें आरोपियों ने न सिर्फ ताला जड़कर कब्जा किया। बल्कि शिकारी कुत्ते छोड़कर जमीन मालिक की पत्नी पर हमला भी करवाया। यह घटना 1 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 के बीच की बताई जा रही है।
सारड़ा निवासी बाबूलाल माली ने गंगाशहर पुलिस थाने में ऋषिराज, शशिराज, राजकुमार और बुला बु देवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में बाबूलाल ने बताया कि गोपेश्वर बस्ती स्थित उसकी पत्नी के नाम कृषि भूमि है, जिस पर आरोपियों ने अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया।
परिवादी के अनुसार, आरोपियों ने पहले जमीन पर ताला जड़ा और फिर दो शिकारी कुत्ते छोड़ दिए, जिन्होंने उसकी पत्नी पर हमला कर दिया और काट खाया। बाबूलाल का कहना है कि यह उनकी खरीदी हुई जमीन है, जिस पर पहले भी कब्जे की कोशिश की गई थी और पूर्व में मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।