Bikaner Accidental News
बीकानेर की जयपुर रोड पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में अधिवक्ता रफीक भाटी की जान चली गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। हादसा जेएनवीसी थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार अल्टो कार सागर रोड स्थित डी मार्ट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
कार में चार लोग सवार थे—वीर सिंह, शहराज, रफीक भाटी और एक अन्य। सभी घायलों को तत्काल पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अधिवक्ता रफीक भाटी को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और कार कई पलटे खाती हुई सड़क किनारे जा गिरी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक रफीक भाटी पेशे से अधिवक्ता थे और शहर में उनकी एक अलग पहचान थी।