Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान में जल्द आएगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, सरकार भरने जा रही है हज़ारों रिक्त पद…
Image

राजस्थान में जल्द आएगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, सरकार भरने जा रही है हज़ारों रिक्त पद…


Rajasthan teacher recruitment 2025

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार प्रदेश के शिक्षा विभाग में वर्षों से खाली चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार न केवल प्रमोशन (DPC) की प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा कर रही है, बल्कि 2026 तक सेवानिवृत्त होने वाले पदों पर भी भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है।

28 हजार नियुक्तियां पूरी, 21 हजार प्रक्रियाधीन

शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुणाल के अनुसार, विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली हैं और कई वर्षों से विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठकें लंबित हैं। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल में 28,000 शिक्षकों की नियुक्तियां पूरी की जा चुकी हैं, जबकि 21,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।

2027 तक खाली होने वाले पदों को जोड़कर होगी भर्ती

सरकार ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी से 2027 तक रिक्त होने वाले संभावित पदों का 50% हिस्सा एडवांस में जोड़कर भर्तियां की जाएंगी। इससे ग्रेड थर्ड टीचर्स समेत कई कैडर्स को फायदा मिलेगा।

नई शिक्षा नीति के तहत नए कैडर और स्टाफिंग पैटर्न

कृष्ण कुणाल ने बताया कि पिछली बार स्टाफिंग पैटर्न 2014 में हुआ था। अब नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत नए कैडर बनाए जा रहे हैं और उसी आधार पर वैकेंसी तैयार की जा रही है, जिससे भविष्य में पर्याप्त पद सृजित हो सकें।

20 हजार नई वैकेंसी जल्द हो सकती हैं जारी

फिलहाल ग्रेड थर्ड से वरिष्ठ अध्यापक की डीपीसी कोर्ट में लंबित है। विभाग इसे वापस लेने की तैयारी में है, जिससे 20,000 नई वैकेंसी तुरंत जारी की जा सकेंगी। सरकार की मंशा है कि अगले दो वर्षों में शिक्षकों की कमी न के बराबर रह जाए।

वर्तमान रिक्त पदों की स्थिति

  • वरिष्ठ अध्यापक: कुल स्वीकृत पद – 1,09,542
    रिक्त पद – 37,249
    प्रस्तावित भर्ती – सिर्फ 2,129 पद
  • स्कूल व्याख्याता: कुल स्वीकृत पद – 57,194
    रिक्त पद – 18,651
    प्रस्तावित भर्ती – सिर्फ 2,202 पद

शिक्षक संगठनों ने सरकार से रिक्त पदों की संख्या के अनुसार भर्ती बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि सीमित पदों पर भर्ती से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *