Bikaner Crime News
सोशल मीडिया के ज़रिए साइबर अपराधों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मामला बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला की फोटो को एडिट कर उसके साथ छेड़छाड़ करने और फिर ब्लैकमेल करने का संगीन आरोप लगाया गया है। पीड़िता की शिकायत पर दो सगे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसकी फोटो के साथ अश्लील छेड़छाड़ की और फिर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब महिला ने यह बात अपने पति और परिजनों को बताई, तो वे आरोपियों से बात करने गए। इस पर आरोपियों ने न सिर्फ गाली-गलौच की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी और झगड़ा करने पर उतारू हो गए। पीड़िता की शिकायत पर गंगाशहर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और मामले की तह तक जाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।