Rohit Godara
राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोहित गोदारा के नाम का इस्तेमाल कर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज मामला शहर के सोडाला क्षेत्र से सामने आया, जहां स्टील कारोबारी को फोन पर धमकी दी गई थी।
धमकी की शुरुआत दोस्ती से
आरोपियों ने सबसे पहले कारोबारी के ड्राइवर से दोस्ती कर उसकी मदद से पूरी जानकारी हासिल की। इसके बाद कारोबारी को फोन कर रोहित गोदारा के नाम से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। फोन करने वालों ने कारोबारी को उसकी व्यक्तिगत जानकारी बताकर डराने की कोशिश की और कहा कि वे उसके बारे में सब कुछ जानते हैं।
पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच में सामने आया कि धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर अलवर के एक बुजुर्ग की आईडी पर जारी किया गया था। तकनीकी सर्विलांस और लगातार निगरानी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चारों में से तीन आरोपी जयपुर के सीके बिरला अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी हैं, जबकि चौथा आरोपी सट्टेबाजी के धंधे से जुड़ा हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इनका रोहित गोदारा गैंग से सीधा कोई संबंध सामने नहीं आया है।
पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई
जयपुर पुलिस की तत्परता और तकनीकी टीम की मुस्तैदी से यह मामला कुछ ही दिनों में सुलझा लिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इनका संपर्क किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क से तो नहीं है, या इन्होंने सिर्फ नाम का दुरुपयोग किया।