Bikaner News
ईद-उल-अज़हा के अवसर पर शहरवासियों को फल और सब्जी खरीदारी की योजना थोड़ा बदलनी पड़ सकती है। बीकानेर फ्रूट वेजिटेबल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट्स सोसाइटी (रजि.) के अध्यक्ष शांतिलाल साध ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 07 जून, शनिवार को ईद-उल-अज़हा के चलते फल-सब्जी मंडी में पूर्ण अवकाश रहेगा।
शांतिलाल साध ने आगे बताया कि रविवार, 08 जून को मंडी पूर्ववत खुलेगी और व्यापार सामान्य रूप से संचालित होगा। उन्होंने सभी व्यापारियों और ग्राहकों से इस निर्णय का सहयोग करने की अपील की है। इस जानकारी के मद्देनजर नागरिकों से अनुरोध है कि वे समय रहते अपनी आवश्यक फल और सब्जी की खरीदारी सुनिश्चित कर लें।