Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: स्विफ्ट कार से 56 ग्राम एमडी जब्त, युवती समेत 5 तस्कर गिरफ्तार…
Image

बीकानेर: स्विफ्ट कार से 56 ग्राम एमडी जब्त, युवती समेत 5 तस्कर गिरफ्तार…

Bikaner Crime News

बीकानेर जिले में नशे का काला कारोबार लगातार पांव पसारता जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद नशे के सौदागर नई-नई तरकीबों से इस ज़हरीले धंधे को अंजाम दे रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि अब इस नेटवर्क में युवतियां भी शामिल हो रही हैं, जो पुलिस की नजर से बचते हुए नामी तस्करों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

हालिया कार्रवाई में नोखा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर पारवा टोल नाके पर की गई नाकाबंदी के दौरान 56 ग्राम एमडी (मेथामफेटामिन) जब्त की गई। यह कार्रवाई सीओ नोखा हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में अंजाम दी गई। पुलिस ने मौके से एक युवती सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवती की पहचान पूजा तावनिया निवासी मालानी बास के रूप में हुई है। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में रवि बिश्नोई (पोलास, मेड़ता), आदेश भादू, संदीप खदाव, और वीरेंद्र बिश्नोई (कूदसू गांव) शामिल हैं।

सप्लाई चेन का हिस्सा हो सकती है यह खेप

पुलिस का मानना है कि यह एमडी की खेप किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नशे की इस चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जसरासर थाना प्रभारी संदीप कुमार को सौंपी गई है।

महिलाएं भी शामिल हो रही हैं नशे के धंधे में

इस घटना से यह भी साफ हो गया है कि अब महिलाएं भी नशे के कारोबार में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। बीते दिनों में कई बार पुलिस ने महिलाओं को ड्रग्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *