Bikaner News
बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और शराब के नशे में मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।
सर्वोदय बस्ती निवासी सुमन ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने अपने पति महेन्द्र नायक, जो अंबेडकर कॉलोनी का रहने वाला है, पर नियमित रूप से शराब के नशे में मारपीट करने और जुए के लिए पैसों की मांग करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, उसका पति आए दिन शराब पीकर घर आता है और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। सुमन का यह भी कहना है कि महेन्द्र जुए में पैसे हारने के बाद उससे बार-बार पैसे मांगता है, मना करने पर वह हिंसक हो जाता है। व्यास कॉलोनी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।