Bikaner News
बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र के रोही नगासर चक 4 एम में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कमल के रूप में हुई है। जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमल अपने खेत में बनी डिग्गी में फुटबॉल को पानी में डाल रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक फिसलकर डिग्गी में गिर गया। गहराई अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीड़ित पिता रामेश्वरलाल की ओर से बीछवाल थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई, जिसके आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे से शोक की लहर है।