Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर में भीषण गर्मी का कहर, लू लगने से किसान की मौत…
Image

बीकानेर में भीषण गर्मी का कहर, लू लगने से किसान की मौत…

Bikaner News

बीकानेर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी और लू का प्रकोप चरम पर है। लू की चपेट में आकर कई लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों में गर्मी से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां लू लगने से खेत में कार्यरत एक किसान की मौत हो गई।

घटना 9 जून की है। बिग्गा रोही निवासी मांगीलाल (54) पुत्र श्रवराम अपने खेत में ट्रैक्टर से कृषि कार्य कर रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे, तेज धूप और गर्मी के कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तत्काल श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में मृतक के पुत्र बजरंगलाल ने पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बजरंगलाल ने बताया कि उनके पिता सुबह खेत पर काम करने गए थे और अत्यधिक गर्मी के चलते अचानक बेहोश हो गए। समय पर इलाज मिलने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

अस्पतालों में गर्मी से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा

बीकानेर जिले में दिन-ब-दिन तापमान बढ़ता जा रहा है। लू और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं के कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। चिकित्सकों ने आमजन से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी में घर से बाहर निकलने से बचें और जल का सेवन अधिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *