Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां कुछ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एक युवक की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रास्ता रोका, जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल से हवाई फायर कर दहशत फैला दी।
यह मामला नोखा थाना क्षेत्र के जाट हॉस्टल रोड रोड़ा इलाके का है। पीड़ित कमलचंद नायक, निवासी बीकासर, ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें श्रीनिवास, रामप्रसाद, अशोक व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
कमलचंद के अनुसार, 14 जून की शाम को वह अपने वाहन से कहीं जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उनकी गाड़ी को जबरन रुकवाया। उन्होंने जातिसूचक अपशब्द कहे और खुलेआम धमकी दी कि अगर उन्होंने कुछ कहा तो जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपियों ने पिस्टल निकालकर हवाई फायर किया, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना में शामिल आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।