Bikaner News
बीकानेर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारों के मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नाली में मानव भ्रूण मिलने की खबर सामने आई। यह अर्द्धविकसित भ्रूण गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नाली में पड़ा मिला, जिसे सबसे पहले स्थानीय राहगीरों ने देखा और तत्काल लोगों को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद भ्रूण को नाली से बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवाया गया। मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए आदर्श शर्मा ने ही अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाई।
कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह भ्रूण किसने और कब नाली में फेंका। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराज़गी और चिंता देखी जा रही है। यह मामला न सिर्फ मानवता को झकझोरने वाला है, बल्कि यह समाज में फैलती अमानवीय प्रवृत्तियों की ओर भी इशारा करता है।