Bikaner News
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के 62वें जन्मदिवस के अवसर पर तोलाराम सियाग के नेतृत्व में एक समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह गोचर भूमि में गायों के लिए बनी खेलियों (पानी की टंकियों) को भरने के लिए पानी के टैंकर रवाना कर की गई। जिससे गोवंश को गर्मी में राहत मिल सके।

इसके पश्चात जैसलमेर रोड स्थित गोशाला में गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाकर गोसेवा की परंपरा निभाई गई। वहीं, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए जोड़बीड़ क्षेत्र में 62 पौधे लगाए गए — जो डूडी साब की उम्र के प्रतीक स्वरूप थे। धार्मिक भावना से ओत-प्रोत माहौल में ब्रह्मसागर महादेव मंदिर में भगवान शिव का दूध से अभिषेक कर डूडी साब के शीघ्र स्वस्थ होने और लंबी उम्र की कामना की गई।


इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर कूकणा, ओम सियाग, राजेन्द्र सियाग, कृष्ण पारीक, महेन्द्र गाट, मनीष डूडी, मुकेश जोशी, आशीष सैन, प्रवीण कुमावत, महेंद्र डूडी, भागीरथ सियाग, राजेश गाट, सुरेश धुंधवाल, अकरम अली, समीर, हसन, धीरज सुथार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।