Income Tax Raid 2025
आयकर विभाग ने टैक्स में कटौतियों और फर्जी छूट के दावों पर देशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। सोमवार, 14 जुलाई को शुरू हुई इस छापेमारी में देश के छह राज्यों — महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात — में करीब 150 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
भीलवाड़ा समेत कई शहरों में पॉलिटिकल फंडिंग पर नजर
राजस्थान के भीलवाड़ा में भी आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो प्रमुख राजनीतिक दलों के ठिकानों पर दबिश दी। आयकर जांच में खुलासा हुआ है कि पिछले तीन वर्षों में इन दलों ने 500 करोड़ रुपये का फर्जी राजनीतिक चंदा कमीशन काटकर वापस लौटाया है।
आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने तीन राज्यों में फैले इन दलों के कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। डिजिटल डिवाइसेज, संदिग्ध दस्तावेज और ट्रांजेक्शन डिटेल्स की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि टैक्स सेविंग के नाम पर काम करने वाले कुछ आईटीआर फाइलर्स और बिचौलिए संगठित गैंग की तरह काम कर रहे थे। देशभर में फैले इस नेटवर्क ने करोड़ों रुपये की टैक्स हेराफेरी की है।