Bikaner News Today
बीकानेर जिले में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों के बीच नापासर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इलाके में सक्रिय दो शातिर चोर दीपक मेघवाल और कार्तिक मेघवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी चोरी की बाइकों के फर्जी कागजात तैयार कर उन्हें आगे बेच देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने करीब 10 बाइक फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेच दी थीं, जिन्हें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वापस बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस चोरी की गई बाइकों के वास्तविक मालिकों का पता लगाने में जुटी है और मामले में पूछताछ जारी है।