Bikaner Anti Encroachment Drive
बीकानेर शहर में एक बार फिर चला अतिक्रमण विरोधी अभियान का पीला पंजा। कोर्ट के सख्त आदेशों की पालना करते हुए नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) की संयुक्त टीमों ने बुधवार को रेलवे स्टेशन से लेकर गोगागेट तक मुख्य सड़क मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की।
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष के निर्देशन और बीडीए सचिव कुलराज मीना की मौजूदगी में चली इस कार्रवाई में दुकानों के बाहर बने अवैध रैंप, चौकियां और अन्य अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस जाप्ता रहा तैनात किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। अचानक पहुंचे पीले पंजे ने व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया। कई दुकानदार तो कुछ समझ ही नहीं पाए और कार्रवाई के दौरान पसोपेश में नजर आए।
अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा
अधिकारियों ने साफ किया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशों के तहत की जा रही है और आगे भी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।