Bikaner News Today
बीकानेर जिले के छतरगढ़ क्षेत्र में एक कार के नहर में गिरने की आशंका से हड़कंप मच गया है। थारूसर से निकलने वाली आरड़ी 647 नहर के किनारे पशुपालक ने सूचना दी कि एक वाहन नहर में गिरा है।
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। शुरुआती जांच में नहर किनारे कार के टायरों के निशान मिले हैं, जो घटना की संभावना को और पुख्ता कर रहे हैं। फिलहाल, गोताखोर नाव से सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं, लेकिन अब तक न तो वाहन का पता चला है और न ही सवारियों की कोई जानकारी मिली है।