Bikaner News Today
बीकानेर ज़िले के छतरगढ़ तहसील के सत्तासर गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दो दिन पहले रहस्यमयी हालात में लापता हुए 4 वर्षीय मासूम अजान खां का शव इंदिरा गांधी नहर से बरामद हुआ है। मंगलवार दोपहर घर से अचानक गायब हुआ अजान, अब मृत अवस्था में मिला है।
परिजन और ग्रामीण मंगलवार से ही खेतों, गांव और आस-पास के इलाकों में उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार को SDRF टीम द्वारा IGNP नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे के पैरों के निशान नहर के किनारे मिलने के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।