Bikaner News Toady
बीकानेर शहर में बिजली चोरी के खिलाफ चल रही संयुक्त कार्रवाई ने मंगलवार को बड़ा मोड़ ले लिया, जब कसाइयों की बारी और जिन्ना रोड इलाकों में बीकेईएसएल (BKESEL) की टीमों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मीटर टेम्परिंग और अवैध कनेक्शन के मामलों की जांच करने पहुंची टीमों की कार्रवाई के दौरान तनावपूर्ण हालात बन गए, जिससे मौके पर 35 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
ड्रोन से हुई बिजली चोरों की पहचान
बीकेईएसएल, पुलिस और प्रशासन की टीमों ने ड्रोन कैमरों की मदद से इलाके की निगरानी की और बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया कि यहां हर महीने करीब 50 लाख रुपये की बिजली चोरी हो रही थी। टीमों ने सीधे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन, मीटर टेम्परिंग और अवैध वायरिंग के मामले पकड़े। अब तक 70 से अधिक VCR (विजिलेंस चेक रिपोर्ट) भरी जा चुकी हैं।
जनता ने घेरा, अफसरों से की कार्रवाई रोकने की अपील
कार्रवाई की भनक लगते ही इलाके के लोग एकत्र हो गए और बीकेईएसएल अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की मांग करने लगे। पार्कों और गलियों में भीड़ जमा हो गई। जिससे कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण बन गई।
पुराना है इलाका बिजली चोरी में लिप्त
जानकारी के अनुसार, डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर-10 के माध्यम से बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने यहां देर रात तक आंकलन जारी रखा।
गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी इलाके के 5 उपभोक्ताओं पर FIR दर्ज हो चुकी है।