Bikaner News Today
बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ एक छात्रा की लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान बम्बलू निवासी रामरतन जाट की पुत्री दुर्गा जाट के रूप में हुई है। जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्गा रोजाना की तरह पढ़ाई के लिए व्यास कॉलोनी स्थित एक निजी लाइब्रेरी गई थी। बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर चढ़ते समय उसका पैर फिसला और वह सीधे नीचे आ गिरी। सिर में गंभीर चोट और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण उसे तत्काल पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइब्रेरी का निरीक्षण किया।