Rajasthan News Toady
उदयपुर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर से एक हिला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर खुदकुशी कर ली।
जानकारी के अनुसार, मृतक दिलीप चितारा अपने परिवार के साथ रवि सचदेवा के मकान में किराए पर रह रहा था। देर रात से घर का दरवाजा बंद होने पर पड़ोसियों को शक हुआ। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर का मंजर रोंगटे खड़े कर देने वाला था। दिलीप फंदे से झूलता मिला, जबकि पत्नी अलका की गला घोंटकर और दोनों मासूम बच्चों—खुशबीर और मनवीर की ज़हर देने से मौत हो चुकी थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दिलीप लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से जूझ रहा था।
दिलीप के चाचा माणक चितारा ने बताया कि, 5-6 महीने पहले दिलीप ने कर्ज को लेकर चिंता जताई थी। तब मकान बेचने की सलाह दी गई थी। इसके बाद दिलीप ने इस विषय में कभी चर्चा नहीं की। चाचा ने बताया कि हाल ही में दुकान पर उससे सामान्य बातचीत हुई थी, लेकिन तनाव का कोई संकेत नहीं मिला।