Rajasthan CM Office Threat
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी ने हड़कंप मचा दिया है। इस बार निशाना बना है सीएम ऑफिस और जयपुर एयरपोर्ट। सोमवार सुबह भेजे गए ई-मेल में बदमाशों ने चेतावनी दी कि पहले एयरपोर्ट और फिर एक-दो घंटे में मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा।
धमकी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड परएयरपोर्ट और सीएम ऑफिस पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता तैनातसीएम ऑफिस परिसर को कराया गया खालीअभी तक कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं। एयरपोर्ट प्रशासन को जैसे ही धमकी भरा ईमेल मिला, उन्होंने तुरंत एटीएस, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया। अशोक नगर थाना पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोज़ल यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। डॉग स्क्वायड ने ऑफिस के हर हिस्से की सघन जांच की, हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक का पता नहीं चला है।
2025 में धमकियों का आंकड़ा 15 पर पहुंचा
यह पहली बार नहीं है जब राजस्थान को इस तरह की धमकी मिली हो। साल 2025 में अब तक 15 बार बम धमाके की धमकियां दी जा चुकी हैं, जिनमें से अधिकांश झूठी साबित हुई हैं, लेकिन हर बार प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहना पड़ा।
सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं, IP ट्रेसिंग शुरू
ईमेल की जानकारी मिलने के बाद साइबर सेल और ATS ने मेल भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया है। संदेह है कि यह मेल फर्जी ID से भेजा गया हो सकता है।
सवाल उठता है: आखिर कौन फैला रहा है डर का माहौल?
बार-बार इस तरह की धमकियों से जनता में भय का माहौल बन रहा है। सुरक्षा एजेंसियों और राज्य सरकार के लिए यह गंभीर चुनौती बन चुकी है कि इन घटनाओं के पीछे असली साजिशकर्ता कौन हैं।