Bikaner News Today
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मानसिक परेशानी से जूझ रहे 35 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह दर्दनाक हादसा 25 जुलाई को रायसर फाटक के पास हुआ।
मृतक की पहचान राजेश जाट के रूप में हुई है, जो लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। इस संबंध में मृतक के पिता किशनलाल जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। नोखा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।