Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के लूणकरणसर कस्बे में शनिवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार पीथाराम खंडेलवाल और उनके भतीजे नेमचंद पर तीन युवकों ने लूटपाट का प्रयास किया। घटना कालू रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार पीथाराम और नेमचंद जैसे ही घर के लिए रवाना हुए, तभी अचानक तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा ली। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते, पीथाराम के सिर पर लोहे की सरिए से वार कर दिया गया। नेमचंद ने विरोध किया तो हमलावर भाग निकले। हालांकि पीथाराम के गले में टंगा बैग सुरक्षित रहा, लेकिन उनकी जेब से नकदी निकाल कर लुटेरे फरार हो गए। चाचा-भतीजा दोनों को मामूली चोटें आईं। लूणकरणसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।