Bikaner News Today
देश की रक्षा में जान गंवाने वाले शहीदों की याद में बीकानेर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर कॉलोनी में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते हुए विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार महरिया ने की। उन्होंने छात्रों को कारगिल युद्ध 1999 की गाथा सुनाते हुए बताया कि कैसे भारतीय सेना ने दुर्गम परिस्थितियों में विजय हासिल कर देश का मस्तक ऊंचा किया। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने विद्यार्थियों के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल किया।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. हुकमचंद चौधरी ने कहा, “कारगिल विजय दिवस केवल एक जीत की याद नहीं, बल्कि बलिदान, समर्पण और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।” उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में सदैव देशहित को सर्वोपरि रखें।
विद्यालय के अन्य शिक्षकों बिहारी लाल, ऋतु शर्मा और कल्पना कुमारीने भी बच्चों को कारगिल विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व से परिचित कराया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति, ओजस्वी भाषण और गगनभेदी नारों ने माहौल को जोशीला बना दिया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ‘जय हिंद’ के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।