Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार…
Image

बीकानेर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार…

Bikaner Crime News

बीकानेर शहर में अवैध हथियारों के साथ घूम रहे दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। कोटगेट और मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को पकड़ा है। दोनों मामलों में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कोटगेट पुलिस ने रवि मोदी पुत्र लक्ष्मीनारायण मोदी निवासी चौतीना कुआं को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई कोटगेट थाने के उपनिरीक्षक गौरव बोहरा के नेतृत्व में हुई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम को सौंपी गई है।

दूसरी ओर मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोपाल जाखड़ पुत्र खिराजराम निवासी तेजरासर को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पता चला है कि गोपाल जाखड़ नापासर थाना का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि, शहर में अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान तेज कर दिया गया है, और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *