Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक स्वर्ण व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर ₹50 लाख की फिरौती की मांग की। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पीड़ित शंकरलाल सोनी ने नोखा थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि जब घटना हुई, उस समय उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। तभी पांच गाड़ियों में सवार करीब दर्जनभर लोग उनके घर पहुंचे और जानलेवा हमला किया। आरोप है कि सुरेश नामक व्यक्ति के पास पिस्टल थी, जिसने धमकी दी कि वह संदीप पारीक के आदमी हैं और हर महीने फिरौती देने पर ही व्यापार करने दिया जाएगा।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिन गाड़ियों से आरोपी पहुंचे, उन पर भाजपा नेता के पोस्टर और बैनर लगे हुए थे। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी पूर्व में भी धमकियां दे चुके हैं और अपराधियों से उनका गहरा संबंध है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण जमा हो गए, जिससे घबराकर आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गए।
नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि, एफआईआर दर्ज कर ली गई है, दो लोगों को राउंडअप किया गया है और एक गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।