Bikaner News Today
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में राखी की रौनक के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम 18 वर्षीय युवती रहस्यमय परिस्थितियों में रानी बाजार से लापता हो गई। घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
जानकारी के अनुसार, गांव बेनीसर की रोही में ढाणी में रहने वाला युवक अपनी बहन को रक्षाबंधन की खरीददारी के लिए शुक्रवार दोपहर श्रीडूंगरगढ़ बाजार लाया था। शाम करीब 5 बजे दोनों रानी बाजार स्थित एक सुनार की दुकान पर चांदी का कड़िया लेने पहुंचे। दुकान में भीड़ होने के कारण युवक अंदर चला गया और बहन बाहर खड़ी रही। कुछ ही मिनट बाद जब वह बाहर आया, तो बहन वहां से गायब थी। परिवार ने तुरंत आसपास की गलियों और बाजार में तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात भर की खोजबीन के बाद भी युवती का पता न लगने पर शनिवार सुबह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले की जांच हैड कांस्टेबल संदीप कुमार कर रहे हैं।