Rajasthan Cricket Association News
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एड-हॉक कमेटी ने हाल ही में विभिन्न वर्गों की नई चयन समितियों का गठन किया है। इसमें बीकानेर के लिए गर्व का क्षण आया, जब जिले के पूर्व रणजी खिलाड़ी नरेश गहलोत को RCA जूनियर चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि नरेश गहलोत की नियुक्ति जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गौरव का विषय है। उनके चयन पर संघ के पदाधिकारियों राजेन्द्र झांब, कैलाश चौधरी, अफरोज खान, रफीक भाटी, शंकर सेवग, परवेश भारद्वाज, अनिल सिडना, कौशल देवड़ा, महेन्द्र पुरोहित, प्रकाश चुरा सहित कई क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दी। नरेश गहलोत की इस उपलब्धि से बीकानेर में क्रिकेट प्रतिभाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।