🟡 Bikaner Crime News
बीकानेर ज़िले के जसरासर पुलिस थाने में एक गंभीर मामला दर्ज हुआ है। कुचौर आथूणी निवासी गौतम पुत्र बिशनाराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ न केवल जाति-सूचक गालियां देकर अपमानित किया, बल्कि उसे और उसके दोस्तों को पीटकर एक कमरे में बंद कर दिया।
परिवादी ने बताया कि घटना 5 सितंबर को कुचौर आथूणी गांव के बस स्टैंड पर हुई, जहां श्रवणराम, मनफूलराम, सुखराम, श्रवण, रामस्वरूप, ओमप्रकाश और चैनाराम ने मिलकर मारपीट की। आरोपियों पर जातिगत आधार पर गाली-गलौज और बंधक बनाने का भी आरोप है।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी नोखा सीओ हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ और घटना की गहराई से जांच में जुटी हुई है।