🟡 Bikaner PBM Hospital
बीकानेर जिले के पीबीएम अस्पताल में पिछले दो-तीन दिनों से नर्सिंग ऑफिसर्स और नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविन्द्र गोदारा के बीच जारी विवाद ने सोमवार को बड़ा मोड़ ले लिया। नर्सिंग अधिकारियों ने गोदारा पर मारपीट और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाते हुए सदर थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।
लगातार आंदोलन कर रहे नर्सिंग कर्मियों के दबाव के बीच सोमवार को सदर थानाधिकारी दिगपाल चारण ने पीबीएम अस्पताल पहुंचकर रविन्द्र गोदारा को हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई में व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार भी मौजूद रहे।
पीबीएम में नर्सिंग समुदाय का एक बड़ा वर्ग लंबे समय से गोदारा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है और लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहा है। पुलिस कार्रवाई के बाद अस्पताल परिसर में हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं।